The ICC T20 World Cup has started. Under the captaincy of Virat Kohli, Team India will start its campaign with a match against Pakistan on October 24. Earlier, Team India registered a brilliant seven-wicket win against England in the practice match on Monday. But in the first practice match, some shortcomings of Team India have also come to the fore. Which can raise the concern of captain Kohli
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच से करेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने सोमवार को प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की शानदार जीत दर्ज की. लेकिन पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की कुछ कमियां भी सामने आई हैं. जो कप्तान कोहली की चिंता बढ़ा सकती हैं
#T20WorldCup #TeamIndia #ViratKohli